भाविप शाखा भोजरास ने किया शिक्षक का सम्मान।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा शाखा के सम्मानित सदस्य नरेंद्र कुमार चौधरी को फर्स्ट ग्रेड भूगोल में आल राजस्थान में तीसरे पायदान पर रहने पर शाखा परिवार के सदस्यों द्वारा उनके निवास पर जाकर तिलक, ओपरना, माला पहनाकर, मुंह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं के साथ बधाई दी। इस अवसर पर शाखा वरिष्ठ सदस्य भंवर लाल टेलर, अशोक अजमेरा, दुर्गा प्रसाद मालपानी, जगदीश टेलर, लालचंद गुर्जर,ओम प्रकाश मेवाड़ा, ओम प्रकाश चौहान, मिश्रीलाल शर्मा व वरिष्ठ वृद्धजन रामकरण जाट उपस्थित थे। चौधरी ने परिषद के सेवा और संस्कार के कार्यों की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए परिषद के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।