*क्षेत्रस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता सम्पन्न*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा जिले में
विद्या भारती राजस्थान की क्षेत्रस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता शाहपुरा आदर्श विद्या मन्दिर के तत्वावधान में स्थानीय तरणताल में आज सम्पन्न हुई विद्यालय प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष भैया में रिद्धम गौ़ड, उज्ज्वल आचार्य, राजवीर दहिया, रोहित आचार्य ने 50, 100, 200 मीटर फ्री स्टाईल, बेक स्ट्रॉक, बटरफलाई, ब्रेस्ट स्ट्रॉक में प्रथम स्थान किया पराग उपाध्याय ,रितिका आचार्य, अविका शर्मा, तनीषा आचार्य ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया 17 वर्ष में नारायण गुर्जर, मयंक टेपन ,कृष्णा चावला, हर्ष शर्मा, मोहित आचार्य, नैतिक सेन, रेयान मोहम्मद, माया खटीक, रेणुका कोली, किरण आचार्य ने 50, 100, 200 में प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु राजकीय विद्यालय से मायांकात आचार्य, संजय आचार्य, जयप्रकाश आचार्य, समर्थ लाल आचार्य, अक्षय आचार्य ने निर्णायक के रूप में अपना दायित्व निर्वहन किया और विजेताओं को मेडल प्रदान किये प्रतियोगिता स्थल पर पूर्ण समयं अशोक कुमार शर्मा, खेलकूद प्रमुख, भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान बबलेश कुमार शर्मा,राजेंद्र मीना उपस्थित रहे। आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता दिनांक 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक बेंगलुरु कर्नाटक में आयोजित होगी