*विधानसभा आम चुनाव-2023*
*शाहपुरा जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष स्थापित*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा 15 अक्टूबर। । विधानसभा आम चुनाव 2023 घोषणा के तहत शाहपुरा जिला मुख्यालय में जिला निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चन्दन दूबे ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष 24*7 चलाया जाने के लिए जिला निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष में कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष के प्रभारी जिला राजस्व लेखाकार अनिल वर्मा (9799356815) तथा सहप्रभारी प्रशासनिक अधिकारी विष्णु दत्त घूसर (9784749433) को नियुक्त किया गया है।
–