*भाजपा मोर्चा ,प्रकोष्ठ पदाधिकारियो की अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 17 अक्टूबर। हरियाणा भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला चुनाव प्रभारी सुभाष बराला के मुख्य आतिथ्य , भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा मोर्चा जिलाध्यक्ष महामंत्री जिला प्रकोष्ठ संयोजक सहसंयोजको की अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने सभी पदाधिकारियो का परिचय कराया एवं प्रत्येक विधान सभा में हुए सफल सम्मेलनों के बारे विस्तार से बताया तथा महिला सम्मेलन की सफलता के लिए विशेष रूप से उल्लेख किया . आने वाले चुनाव में जी जान से जुटने का आवाहन किया.
मुख्य अतिथि बराला ने अपने संबोधन में कहा की सातों विधानसभाओं में चुनाव की दृष्टि से समस्त मोर्चा जिलाध्यक्ष , प्रकोष्ठ जिला संयोजक अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ पूरी तरह से योजना बनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं को शहर गांव गली-गली घर -2 आम जनता तक पहुंचाये.
गांव शहर की चौपाल पर बैठके करें जनता को भाजपा द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों के बारे में बताएं बराला ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम को बूथ तक सफलता के साथ आयोजित करे मोर्चा प्रकोष्ठ पदाधिकारियो की बैठकों में पुराने कार्यकर्ताओ को आमंत्रित करना चाहिए.युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांगी कानावत , अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद मोहम्मद शेख , भाजपा जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर , भाजपा जिला मंत्री गोपाल तेली मंचस्थ थे.
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि बैठक में मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा , मंजू पालीवाल , महेंद्र मीणा , तेजेन्द्र गुर्जर , राजेश सेन , पूरण डिडवानिया , प्रकोष्ठ जिला संयोजक हेमेंद्र सिंह राणावत , मनोज कुमार शर्मा दिनेश कोगटा , आलोक पलोड़ देवेंद्र गोयल , नरपत सिंह चुंडावत , पंकज मानसिंहका , भागचंद झांझावत , दीपक गुरु नानी , राम सिंह शक्तावत , भैरू सिंह चुंडावत , ओम प्रकाश काबरा , विजय हिंगोरानी , अमर सिंह राठौड़ , मोर्चा महामंत्री अर्पित समदानी , मीनाक्षी नाथ , हीरालाल बोहरा , सिकंदर पठान , इमरान काजी , प्रकोष्ठ सहसंयोजक डॉ. सुरेश भदादा , वैभव बिंदल , कैलाश अग्रवाल , दुर्गा लाल बारेठ , रामस्वरूप वैष्णव , शीला तंवर , लादू लाल गुर्जर , राम प्रसाद जाट उपस्थित थे. अंत में जिला मंत्री गोपाल तेली ने आभार व्यक्त किया