राजकीय विधालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुरडा में पीईईओ क्षेत्र के विद्यालयो की एसएमसी,एसडीएमसी सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग, विशिष्ट अथिति ,वरिष्ठ अध्यापक वफ़ात मोहम्मद एवं प्रधानाध्यापिका शीला मौर्य रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यापक राजेंद्र वर्मा ने की ।प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने प्रशिक्षण की भूमिका के बारे में बताते हुए निशुल्क एवं बाल शिक्षा संरक्षण अधिनियम 2009 एवं राज्य नियम 2011 की जानकारी दी ।विशिष्ट अतिथि वफ़ात मोहम्मद ने प्रशिक्षण के दौरान एसएमसी एवं एसडीएमसी सदस्यों का विद्यालय से जुड़ाव सुनिश्चित करने, सदस्यों एवं अभिभावकों का विद्यालय गतिविधियों मे भाग लेने ,विद्यालय में योगदान देने आदि पर विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किए । प्रशिक्षण में अध्यापक उर्मिला वशिष्ठ, संजू, मनीषा शर्मा, रामसिंहयादव , मनोज शर्मा, सुनील यादव, ब्रजेश,सहित कुल 62 संभागियों ने भाग लिया।मंच संचालन अध्यापक देवदत्त पारीक ने किया lअध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने सभी अतिथियो एवं संभागीयो का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।