दशहरे मेले में विराट कवि सम्मेलन सोमवार को व रावण दहन मंगलवार को होगा, तैयारीयां अंतिम चरण में।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य दशहरा मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारीयां अंतिम चरण में है। रावण, कुंभकरण, मेघनाद, सहित पुतलों का निर्माण फतेहपुर सीकरी के कारीगर नजीर अहमद की टीम द्वारा पुरा कर लिया गया है। दशहरे मेले में सोमवार को दशहरा मैदान में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय कवि एवं अभिनेता श्री शैलेश लोढ़ा व अन्य कविवर काव्य पाठ करेंगे। वही मंगलवार को दशहरे पर रावण सहित पुतलों का दहन आतिशबाजी के साथ किया जायेगा। रावण दहन से पूर्व सार्वजनिक धर्मशाला से भगवान श्री राम की भव्य सवारी निकाली जायेगी , जिसमें रामायण के असली किरदार भगवान श्री राम के रूप में अरुण गोविल व लक्ष्मण के रूप में सुनील लहरी की विशेष उपस्थिति रहेगी। सांय सवा सात बजे रावण दहन एवं भव्य आतिशबाजी होगी। दशहरे मेले की तैयारियों में पालिका प्रशासन एवं कर्मचारी जुटे हुए हैं।