*कहार समाज ने निकाला शक्तिपीठ मां कालिका माता का नेजा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा:- जिला मुख्यालय के नगर परिषद के क्षेत्र नया बाजार में शक्तिपीठ मां कालिका माता की नेजे की सवारी ढोल मंजीरों की करताल थाली की झंकार के साथ कालका माता के मंदिर से शुरू हुई। जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुई पिवाणिया तालाब सरोवर पहुची।
जहां नेजे का विसर्जन किया गया। माता जी के पुजारी मोहन लाल कहार ने बताया कि क्षेत्र में खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना हेतु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रात्रि में जागरण हुआ व दिन में बैंड बाजों के साथ माता जी का नेजा निकाला गया। इसमें क्षेत्र व आसपास के गांव से भक्तगण माता के दरबार पहुंचे वह मन्नत मांगी।इस दौरान आसपास के क्षेत्र के सभी समाज के पुरुष व महिलाएं सैकड़ों की तादाद में शामिल हुए तथा वहां माता जी ने जमाने के अच्छे संकेत दिए साथ ही महिलाएं माताजी के गीत गाती चल रही थी। कार्यक्रम में बालू कोटिया नाथु,छगन,कल्लू,देबी थरावा राजू,देबी,प्रह्लाद,प्रेम,नारायण,सजन,पिंटू,बथमी पार्षद दुर्गा लाल कहार पार्षद प्रतिनिधि भेरू कहार,राम जी मेट,लादू मोरी चतरू चौहान कैलाश धीवर नंदा अग्रवारा मोडू बगरवार किशन कोटिया,सहित कहार समाजजन वह आसपास के क्षेत्र वासी उपस्थित थे।