*करमडास संगीतमय श्री राम कथा महोत्सव का दशहरा के पावन पर्व पर समापन*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा जिला मुख्यालय के ईटमारिया ग्राम पंचायत के करमडास गांव में शारदीय नवरात्रि के सुअवसर पर संगीतमय श्री राम कथा महोत्सव का दशहरा के पावन पर्व पर अंतिम दिन रहा ।कथावाचक श्री श्री 1008 रामशवरूप दास जी महाराज के कृपापात्र श्रीश्री 108 बालकदास जी महाराज रामेश्वर धाम व बल्दरखा आश्रम के मुखारविंद से सम्पन्न हुआ। कथा के अंतिम दिन श्री हनुमान जी के द्वारा माता सीता का पता लगाने लंका गमन ,अशोकवाटिका उजाड़ना , लंका दहन ,श्री राम जी के द्वारा रामेश्वर महादेव की स्थापना , व रावण कुटुम्ब मरण व रावण मरण करके राजा रामचंद्र जी को अयोध्या का का राज्याभिषेक का वृत्तान्त से श्रोताओ का ह्रदय गद-गद हो गया व नयन में सभी के खुशी के आँसू छलक उठे ।कथा मे गांव के ही स्थानीय कलाकारों ने हनुमान जी की व माता सीता की झांकी से भी सेकड़ो धर्म प्रेमियों के आकर्षण का केन्द्र रहा व जोधपुर के ओसिया विधानसभा क्षेत्र कुछ ही दिनों पूर्व रामेश्वर धाम आश्रम पर आये बालसंत श्री महावीर दास जी का भी सभी ग्रामवासियो ने माला पहनाकर स्वागत किया ।कथा पूर्णाहुति के उपलक्ष् पर सहाडिया महादेव आश्रम पर 12 घंटे अखंड रामधुनी में बूंदी ,बल्दरखा , देवरी, बनेड़ा, भीलवाड़ा ,चावण्डिया , करमडाँस से आयोजन करके वैदिक अनुष्ठान में 11 जोड़ो ने आहुतियां देकर सम्पूर्ण क्षेत्र के समस्त जीवों की मंगल कामना की।