भाविप के एकादशी सेवा प्रकल्प के तहत गौशाला में गौमाता की सेवा की।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा अपने स्थाई सेवा प्रकल्प एकादशी पर गौ सेवा अंतर्गत श्री माधव गौ सेवा उपचार केंद्र पर गौ माता को चारा और गुड़ खिलाया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, सेवा प्रमुख संपत व्यास,सत्यनारायण जागेटिया, उपाध्यक्ष रतनलाल लखारा, मंजू देवी लखारा ,मीनाक्षी भाटिया ,सुनीता पंचारिया ,प्रेमचंद दिनवानी गुड्डू भैया ,किशोर राजपाल उपस्थित थे।
आज सेवा प्रमुख संपत व्यास के जन्म दिवस पर गौ माता की सेवा के साथ-साथ रेफरल चिकित्सालय स्थित इंदिरा रसोई में निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई।