मतदान के बहिष्कार किया तो प्रशासन के आश्वासन पर ग्रामीणों ने किया मतदान , रामपुरिया श्मशान हुआ अतिक्रमण मुक्त
रामपुरिया में नायब तहसीलदार व राजस्व प्रशासन सहित पुलिस जाब्ता ने कराया रामपुरिया के अतिक्रमण मुक्त श्मशान ।
रायला कस्बे के निकटवर्ती ईरांस ग्राम पंचायत के रामपुरिया ग्राम के श्मशान पर 15 वर्षो से अतिक्रमण पाया गया था । जहाँ पर रामपुरिया ग्राम के ग्रामीणों ने 25 नवम्बर को विधानसभा आम चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया था , जिसका तहसीलदार व नायब तहसीलदार के द्वारा 3 दिसम्बर तक अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था , जिसके बाद शुक्रवार को प्रशासन मौके पर पहुँचकर अतिक्रमण मुक्त करवाया श्मशान भूमि को ।
तहसीलदार आसींद के आदेश क्रमांक राजस्व 2023/2019-34 दिनांक 28 नवम्बर 23 की पालना में ग्राम रामपुरिया ईरांस की खसरा नंबर 25 कुल रकबा 2.70 हेक्टेयर भूमि स्थित है , जिसमे 1.5800 बजंड भूमि ओर 1.1200 गैर मुमकिन श्मशान है जो खारड़ा के कुछ लोगो के द्वारा अतिक्रमण पाया गया था ।
अतिक्रमण हटाने के लिये राजस्व टीम के साथ गुलाबपुरा जाप्ता मौके पर खसरा नम्बर25 को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया ।
इस मौके नायब तहसीलदार लक्ष्मी लाल शर्मा ,ईश्वर लाल कुमावत , पुष्पेंद्र कुमार टेलर , डाल चंद भील , मुकेश कुमार चोटिया , भागीरथ चौधरी , अमरदीप चौधरी , अनिल चौधरी , नरेन्द्र कटारिया , आशा मघेवंशी , निर्मल शर्मा राजस्व टीम के साथ एसआई नेतराम चौधरी मय पुलिस जाब्ता गुलाबपुरा सहित ग्राम पंचायत ईरांस सचिव नेमीचंद शर्मा के द्वारा संसाधन उपलब्ध करवाकर श्मशान अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।