कांग्रेस का विकास तो भाजपा का स्वराज लाने का चला एजेंडा
( जनता स्वराज चाहती है या विकास देखना बाकी)
अमित बागौरा/ रामगंजमंडी। प्रदेश की 199 मे सीट पर सम्पन्न हुए मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर मतगणना को लेकर पैनी दृष्टि रखते हुए मुस्तेदी से अधिकारी प्रदेश मे कार्यरत है। विधानसभा चुनाव 2023 मे किसकी भाग्य की रेखा मजबूती से सरकार बनाएगी। यह चर्चा प्रदेशवासियो मे हो रही है। एक्जिट पोल के आधार पर तो कही पर कांग्रेस को हरी झंडी मिल चुकी है।वही भाजपा को अपूर्ण बहुमत से नुकसान् की चर्चा भी होने लगी है।उधर सट्टे बाजार की बात करे तो भाजपा की जीत कांग्रेस से दो कदम आगे रखते हुए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की कवायद को दर्शाया जा रहा है। एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं सहित सात ग्यारंटी का वरदान प्रदेश की जनता के सामने रखते हुए जनता जनार्दन के बीच कांग्रेस का आगामी एजेंडा व विकास् का पहिया बढ़ाते हुए चुनावी टर्मकार्ड खेला, जिससे कांग्रेस को बल के साथ कांग्रेस प्रत्याक्षियों को संबल मिला है।उधर राजस्थान राज्य मे भाजपा को पूर्ण बहुमत से विजयघोष कराने को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सब ग्यारंटियों को नकारते हुए सिर्फ मोदी की ग्यारंटी पर नया राजस्थान बनाने को लेकर प्रदेश मे रेली व सभाओ मे संबोधन कर चुके है।इधर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी प्रधानमंत्री मोदी के विकास को लेकर राजस्थान मे नए सवेरे के साथ परिवर्तन की आंधी को देखते हुए स्वराज लाने की ओर दम्भ भर चुकी है।श्रीमती राजे का एजेंडा राजस्थान मे विकास व कांग्रेस का कुशासन उखाड़ फेकने के साहस के साथ चुनाव लड़ा गया है। देखना यह बाकी है कि प्रदेश की करोड़ो जनता ने कांग्रेस के विकास की पखड़ंडी को पकड़ा या फिर भाजपा का स्वराज का नया सवेरा ? इधर हाड़ौती मे कई मंत्रियों की सांख भी चुनाव मे दांव पर है।जिसमे कोटा के मंत्री शांति धारीवाल, हिण्डोली के मंत्री अशोक चांदना,बारा के प्रमोद भाया सहित भाजपा के पूर्व मंत्री रामगंजमंडी विधानसभा मे मदन दिलावर व कांग्रेस के महेंद्र राजोरिया मे टक्कर रही। इस चुनाव मे एक तरफ भाजपा के पूर्व मंत्री मदन दिलावर के सामने कांग्रेस ने नये चहेरे के साथ पैराशूट केंडिडेट राजोरिया पर गेम खेला है। राजोरिया ने क्षेत्र मे चुनाव से तीन महीने पहले गांव गांव मे पकड़ काबिज करने के साथ हि सरकार की योजनाओं से लोगो को रूबरू करवाने मे आगे रहे जिसका फल इन्हे मिलने की संभावना है। इधर भाजपा ने पूर्व मंत्री व आरएसएस से जुड़े रामगंजमंडी का नेतृत्व विधानसभा मे कर चुके मदन दिलावर को दोबारा टिकिट देकर चुनावी वैतरणी पार करने मे मैदान मे उतारा। इधर मदन दिलावर की साख भी दांव पर होने के साथ हि वोटिंग के आधार पर भाजपा केंडिडेट निकलने की चर्चा जनता करने लगी है।