लोककवि मोहन मण्डेला स्मृति सम्मान-2023 बीकानेर के राजेन्द्र स्वर्णकार को
26वां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह भव्य तरीके से होगा आयोजित।
भीलवाड़ा/शाहपुरा, 5. दिसम्बर
साहित्य सृजन कला संगम द्वारा स्थापित लोक कवि मोहन मण्डेला स्मृति लोक साहित्य सम्मान इस वर्ष राजस्थानी भाषा के ख्याति प्राप्त कवि, गीतकार एवं साहित्यकार श्री राजेन्द्र स्वर्णकार-बीकानेर को दिया जाना सुनिश्चित किया है। साहित्य के क्षेत्र प्रतिष्ठित इस सम्मान को पाने वाले अब तक के साहित्यकारों में श्री गजानन वर्मा-श्रीरतनगढ़, श्री कल्याण सिंह राजावत-जयपुर श्री दुर्गादान सिंह गौड़-झालावाड़, श्री माधव दरक-केलवाड़ा, रघुराज सिंह हाड़ा-झालावाड़, भंवरजी भंवर-जयपुर, भागीरथ सिंह भाग्य-बगड़, अरूणकांत सॉंचीहर-कांकरोली, पं विश्वेश्वर शर्मा-मुंबई, मुकुट मणिराज-कोटा, गिरीश विद्रोही-श्रीनाथद्वारा, डॉ. खटका राजस्थानी-बिजयनगर, श्री नागराज शर्मा-पिलानी, श्री बिहारी शरण पारीक-जयपुर, श्री नाथूलाल ‘निडर’-अंता, श्री हंसराज चौधरी-रावतभाटा, श्री ताऊ शेखावाटी-सवाईमाधोपुर, श्री आईदान सिंह भाटी-जोधपुर, श्री उपेन्द्र अणु-ऋषभदेव श्री गजादान चारण -डीडवाना, डॉ. इकराम राजस्थानी-जयपुर प्रमुख है। इस पुरस्कार के अन्तर्गत नकद राशि के अलावा शॉल, साफा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किये जाने की परम्परा रही है। प्रति वर्ष यह सम्मान लोककवि श्री मोहन मण्डेला स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के अंतर्गत दिया जाता है। इस वर्ष यह कवि सम्मेलन लोक कवि श्री मण्डेला की 27वीं पुण्यतिथि के परिप्रेक्ष्य में दिनांक- 16-12-2023 शनिवार को रात 8 बजे त्रिमूर्ति सर्किल शाहपुरा पर आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा। इस महती आयोजन में देश एवं राज्य के चुनिन्दा एवं ख्याति प्राप्त कवि भाग लेते रहे है। संस्था के अध्यक्ष श्री जयदेव जोशी ने बताया कि इस वर्ष शाहपुरा जिला स्थापना के बाद होने वाला यह पहला आयोजन ऐतिहासिक होगा। इस आयोजन को अलग स्वरूप प्रदान करने के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है।