विधालय में शाला सिद्धि मूल्यांकन किया गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती कोठियां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा पालोला का शाला सिद्धि कार्यक्रम के तहत बाहय मूल्यांकन मूल्यांकन टीम संयोजक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इटडिया प्रधानाचार्य इंदिरा जैन द्वारा शुक्रवार को किया गया!
विद्यालय में गुणवत्ता सुधार की दिशा में किया जा रहे प्रयास शैक्षिक सशैक्षिक भौतिक योजना का मूल्यांकन किया गया। मूलभूत सुविधाओं के विकास की दिशा में विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई।
उन्होंने बताया कि”शाला सिद्धि” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक विद्यालय का एक संस्था के रूप में मूल्यांकन करना और जवाबदेही के साथ स्व – उन्नयन की संस्कृति का निर्माण करना है । राष्ट्रीय स्कूल मानक एवं मूल्यांकन कार्यक्रम ‘विद्यालय मूल्यांकन’ को एक साधन और विद्यालय सुधार को एक साध्य के रूप में देखता है । इस दौरान प्रधानाध्यापक अखत्यार अली, शाला सिद्धि प्रभारी मीना खटीक, योजना प्रभारी कनक गुर्जर ने विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।