*प्रेस नोट*
*सुखदेव सिंह गोलीकांड के घायल गवाह को आर्थिक सहायता और सुरक्षा देने की मांग*
भीलवाड़ा
राजधानी जयपुर में 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी गोलीकांड में हत्याकांड में लिप्त बदमाशो के भागने के दौरान रास्ते में हेमराज खटीक को हथियारों से लेस बदमाशो ने मारपीट कर 2 गोलियां मारकर उनकी स्कूटी लेकर भाग गए थे।
गोली चलाने से हेमराज खटीक घायल हुआ है जिससे खटीक समाज में रोष व्याप्त है। खटीक समाज के राष्ट्रीय एकता मंच के युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार खटीक के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया जिसमे तीन मांगे रखी गई, 1 हेमराज खटीक हत्याकांड का गवाह है
2 गंभीर घायल हेमराज खटीक के परिवार को आर्थिक सहायता और पुलिस सुरक्षा दी जाए और 3 केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए।
ज्ञापन के दौरान राष्ट्रीय एकता मंच के प्रवक्ता कैलाश पटेल, युवा प्रदेशाध्यक्ष पंकज डिडवानिया, शहर अध्यक्ष तिलकराज खटीक,देवेंद्र,सुनील,कान्हा,रवि,काबू आदि समाजजन उपस्थित थे।