*जयपुर: सोमवार को राजस्थान को मिल जाएगा नया मुख्यमंत्री! मिल गया बड़ा इशारा*
*Dec 09, 2023 19:59 PM*
*जयपुर:* राजस्थान में बीजेपी 6 दिन से दिल्ली से लेकर जयपुर तक सीएम को लेकर मंथन कर रही है.वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दिल्ली में मौजूद है. जहां उनकी पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. इसके बाद जेपी नड्डा ने अमित शाह से मुलाकत की. वहीं भाजपा ने विधायकों की राय जानने के लिए तीन ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावडे का नाम शामिल है. रविवार को विधायक दल की बैठक हो प्रस्तावित मानी जा रही है…
*शाम 7:50 बजे विधायकों के साथ मीटिंग शुरू करेंगे जेपी नड्डा:*
जानकारी सामने आई है कि शनिवार शाम 7.50 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान के विधायकों के साथ बैठक शुरू करेंगे.
*सोमवार को राजस्थान को मिल जाएगा नया मुख्यमंत्री:*
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में कहा कि अशोक गहलोत की इच्छा सोमवार को पूरी कर देंगे. गहलोत ने कहा था बीजेपी 5-6 दिन में सीएम तय नहीं कर पाई है. गौरतलब है कि राजनाथ सिंह आज जयपुर नहीं आ रहे हैं लेकिन उनकी सिक्योरिटी जयपुर पहुंच गई है.
*ऑब्जर्वर मीटिंग से पहले केंद्रीय मंत्री शेखावत हनुमान जी की शरण में:*
राजस्थान में सीएम फेस फाइनल करने के लिए होने वाली ऑब्जर्वर मीटिंग होने से पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचे. उन्होंने शनिदेव की प्रतिमा पर तैलाभिषेक कर आशीर्वाद भी लिया. गौरतलब है कि शेखावत भी सीएम पद की रेस में शामिल बताए जा रहे हैं.
*बालकनाथ योगी ने ट्वीट कर की ये बात:*
मोदी जी के नेतृत्व में जनता जनार्दन ने पहली बार सांसद और विधायक बनकर राष्ट्र सेवा करने का अवसर दिया है. चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया में सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज करें. अभी मुझे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बहुत अनुभव प्राप्त करना है. बालक नाथ के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.