चारभुजा नाथ ने ऊनी वस्त्रों का विशेष आकर्षक श्रंगार किया
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 13 दिसंबर
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में आज मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष तिथि प्रतिपदा बुधवार को चारभुजा नाथ ने ऊनी वस्त्रो का विशेष आकर्षक मनमोहक श्रृंगार किया गया ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि शीत ऋतु में चारभुजा नाथ के यह ऊनी वस्त्रो का पहला श्रृंगार है जिसमें चारभुजा नाथ के टोपी एवं सतरंगी ऊनी वस्त्र धारण कराए गए