भामाशाह द्वारा जरूरतमंद सौ स्कूली बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किये।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भामाशाह ने जरूरतमंद स्कूली बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किये गए। ग्राम खारी का लाम्बा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सर्दी के मौसम को देखते हुए हस्तीमल भण्डारी गणपति बैग बिजयनगर वालों की प्रेरणा से भामाशाह आयुष पालडेचा व पालडेचा परिवार बिजयनगर के आर्थिक सहयोग से सौ जर्सी का वितरण किया गया l l संस्था प्रधान ओम प्रकाश रेगर ने भामाशाह का आभार प्रकट किया l इस दौरान राम किशोर चण्डक, रामलाल लोहार सहित विधालय स्टाफ मौजूद था l