बाड़ी माता तीर्थ धाम पर पाटोत्सव कार्यक्रम आयोजित।
=====
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती बाड़ी माता तीर्थ धाम पर श्री राम दरबार वेद माता गायत्री सूर्यनारायण भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष होने के उपलक्ष में पाटोस्त्व कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मानस मंडल खारी का लांबा द्वारा संगीतमय सुंदरकांड के पाठ किया गया व भगवान का अभिषेक श्रृंगार किया एवं महाप्रसाद का भोग लगाकर कर भक्तों को वितरित किया गया। कार्यक्रम में बाड़ी माताजी भक्त मंडली, विनोद त्रिपाठी, गायत्री परिवार से रामगोपाल महाराज, दिनेश कुमार, गोपाल व्यास, भंवर सिंह, नारायण गुर्जर ,सांवर जांगिड सहित इत्यादि भक्त मौजूद थे।