*विधायक बैरवा की कार्यशैली से आमजन में ख़ुशी का माहौल*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
*शाहपुरा-बनेड़ा विधायक लालाराम बैरवा ने पिछले दिनों क्षेत्र के दौरों के दौरान सभी को यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वो क्षेत्र की जनता के सेवा के लिए कटिबद्ध है जिनके भी कोई समस्या हो तो वो सीधा उनके संपर्क करे, बीच में कोई मध्यस्थ या कड़ी ना रखें।उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि उनके लिए कोई पर्टिकुलर ख़ास नहीं है, उनके लिए सभी कार्यकर्ता और आमजन ख़ास है।*
*क्षेत्र की जनता में ख़ुशी का माहौल है कि विधायक ईमानदार, ज़मीन से जुड़े हुए, अनुशासन प्रिय एवं बिना किसी बीच की कड़ी (मध्यस्थ) के पब्लिक से सीधा से संपर्क रखने वाले सेवभावी जनप्रतिनिधि है।*