पीएम विश्वकर्मा योजना मे भाजपा ओबीसी मोर्चा ने सेन समाज के 500 को लाभ दिलाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 30 दिसंबर
भाजपा ओबीसी मोर्चा एवं सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसाइटी भीलवाड़ा के तत्वाधान पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभ दिलाने के लिए विशेष रूप से आज शिविर लगाकर 500 से ऊपर रजिस्ट्रेशन किए गए
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तत्वाधान आज विश्वकर्मा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु विशाल शिविर नारायणी धाम सांगानेरी गेट पर रखा गया जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश सेन,सरपंच सघ अध्यक्ष और पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष शक्ति सिंह कालियास सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गोविंद सेन संस्था के संयोजक महेश सेन, संस्था प्रधान लादू लाल सैन पुर, संस्था के संरक्षक रामप्रसाद सेन, सत्यनारायण सेन, जसराज सेन,बंशीलाल सेन, संस्था के सचिव प्रहलाद सेन, कोषाध्यक्ष सतीश सेन, दीपक सेन, दिनेश सूर्य, दीपेश सेन, कैलाश सेन, हिम्मत सेन उपस्थित थे
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा ओबीसी मोर्चा के तत्वाधान 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरों, शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलाने के लिए भाजपा जिले भर में विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाएगी
आज आयोजित शिविर में 500 से अधिक पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाकर इसे नगर परिषद के कमिश्नर से वेरीफाई कराकर, जिला कलेक्टर के द्वारा राज्य सरकार को भेजा जाएगा जहां भारत सरकार इन्हें ट्रेनिंग देकर सर्टिफिकेट देकर किट दिए जाएगे तत्पश्चात इस योजना के तहत 3 लाख तक बिना गारंटी ऋण उपलब्ध किया जाएगा योजना के तहत स्किल अपग्रेडेशन के लिए ट्रेनिंग और ₹500 प्रतिदिन स्टाइफन्ड दिया जाता है
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तत्वाधान विशेष कर वंचित समाज बागरीया, गाडोलिया लौहार, फुल माला बनाने वाले, चटाई व बास के आइटम बनाने वाले, ताला बनाने वाले को अवेयर कर विशेष तौर पर ओबीसी मोर्चा मोहल्ले मोहल्ले जाकर इनके रजिस्ट्रेशन करवा कर इनको पीएम विश्वकर्मा योजना का सीधा लाभ दिलाने मैं मदद करेगी आगामी दिनों जिले भर में जिला उद्योग केंद्र एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा अलग-अलग स्थानो पर शिविर लगाकर योजना के बारे में लोगों को जागरूक कर आगामी दिनों शिविर लगायेगे
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सुथार, नाव निर्माता अस्तृकार ,लोहे के काम करने वाले ,टोकरी, चटाई झाड़ू बनाने वाले, बुनकर, खिलौने बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, जूते बनाने वाले, हथोड़ा व टूलकिट निर्माता, ताला बनाने वाले, मूर्तिकार, राजमिस्त्री, बाल काटने वाले ,धोबी, दरजी ,मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले आदि कोई इस योजना से सीधा जोड़ा है जिसमें भारत सरकार द्वारा 3 लाख का लोन बिना गारंटी दिया जाएगा