गंगापुर के सोनियाणा में सालवी समाज द्वारा 291 यूनिट हुआ रक्तदान गंगापुर- (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) सालवी समाज नवयुवक मंडल सेवा समिति ध्रुव चोखला के तत्वाधान में सोनियाणा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।नवयुवक मंडल के अध्यक्ष शंकर लाल सालवी ने बताया कि सोनियाणा, अरनिया, जबरकिया के समाज बंधुओ ने मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।शिविर में महिलाओं और युवा वर्ग का जबरदस्त उत्साह देखा गया ।रक्तदान शिविर में 291 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओ को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। रक्त का संग्रह अरिहंत हॉस्पीटल भीलवाड़ा व महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा की टीम द्वारा किया गया। शिविर में भाजपा नेता रूपलाल जाट , अभिषेक मंडोवरा भगवान लाल रेलमगरा, लीलाधर सालवी कोशीथल, मोहनलाल सालवी गलोदिया, जगदीश सालवी, सुनील सालवी, गिरधारी लाल सालवी बावलास, धर्मराज सालवी, पीरुलाल सालवी सोनियाणा, राजू सालवी , गजानंद सालवी, कमलेश अरनिया ,गणपत सालवी ,रतन सालवी, नंदराम सालवी ,नारायण सालवी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।