ढिकोला पुलिस चौकी के समीप महाराणा प्रताप के वफादार गाडोलिया का आशियाना जलाया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के ढिकोला पुलिस लाइन एवं पुलिस चौकी के समीप सोनियाडी डूंगरी पर अस्थाई रूप से रह रहे घुमंतु अर्ध घुमंतू जाति के गाडोलिया लोहार की गाड़ी आशियाने टपरी में नव वर्ष 2024 की देर रात को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया जिससे गाडोलिया के समस्त सामान जलकर राख हो गए जानकारी के अनुसार शाहपुर जिले के ढिकोला उप तहसील एवं पुलिस चौकी के समीप 100 मीटर दूर पर अपना जीवन यापन कर रहे घुमंतु अर्ध घुमंतू जाति के महाराणा प्रताप के वफादार वंशजों की टपरी लकड़ी की बैलगाड़ी जिसमें गाडोलिया का संपूर्ण समान एवं जीवन यापन का सहारा था नव वर्ष की देर रात्रि को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया जिसमें नागजी राम गाड़ोलीया लोहार की बैलगाड़ी, बिस्तर, पंखा, ऐरन ,गण, संडासी, हथोड़ा, बर्तन बिस्तर अन्य सामान जलकर राख हो गए। गौरतलब है की नजदीक प्रशासनिक कार्यालय एवं पुलिस चौकी एवं रिजर्व पुलिस का ठिकाना होने के बाद भी कोई मदद को नहीं आया और गरीब का आशीयाना धु धु कर जलता रहा