ग्राम जालमपुरा में अयोध्या से आये पुजित अक्षत का गाजेबाजे के साथ स्वागत किया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम जालमपुरा में अयोध्या से आए पूजित अक्षत पहुंचने पर ग्राम के गणमान्यजन , युवा ,मातृशक्ति, सभी ने मिलकर dj बजाकर राम जी के गीत बजाकर नाचते गाते स्वागत किया व अक्षत कलश सर माथे धारण कर नगर भ्रमण किया, जिसमें ग्राम में जगह जगह पूरे ग्राम में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इस दौरान गोविन्द राम जाट पुर्व सरपंच ,जमना लाल पूर्व व्याख्याता, महादेव लांगर, किशन जाट, भागचंद जाट, विक्रम सेन, राजूलाल जाट ,दयाराम जाट, गोवर्धन नाथ, घनश्याम दास, रामलाल गुर्जर, छ्गनलाल लोहार सहित ग्रामवासियों उपस्थित रहे।
राम मंदिर से संबंधित विषय पर जिला प्रचार प्रमुख विनोद कुमार ने ग्रामवासियों को राम मंदिर के इतिहास की बात बताई व शिक्षाविद सम्पत परिहार ने धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी व चांदमल ने अभियान की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कार्यवाह कमल शर्मा और विविध संगठन से अमित आत्रेय सहित भी मौजूद रहे।