बुथस्तर तक नव मतदाता जोड़ेगी भाजपा युवा मोर्चा
भाजपा युवा मोर्चा ने की नवमतदाता अभियान की प्रथम बेठक
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 5 जनवरी
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में एवं अभियान जिला प्रभारी नरपत चारण के अथित्य में नवमतदाता अभियान की बेठक की जिसमे आने वाले लोकसभा चुनाव में नव मतदाता को जोड़ा जाने एवं कार्यकर्ता बढ़ चढ़ के प्रत्येक बूथ स्तर से नव मतदाता को जोड़ेंगे बैठक में उसकी रूप रेखा बनायी गयी
मंच संचालन युवा मोर्चा जिला महामंत्री अर्पित समदानी ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जनवरी को वीसी द्वारा प्रत्येक नव मतदाता से वार्ता करेंगे तथा 12 जनवरी को युवा दिवस पर हर चौराहे पर कैंप लगा नव मतदाता से सम्पर्क किया जाएगा
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कार्यक्रम मे युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी सुजीत मेवाड़ा,मांडलगढ़ विधानसभा से संयोजक पंकज विजयवर्गीय, रूपेश सेन जहाजपुर से शिव खटीक, महावीर सिंह आसींद से राधेश्याम तेली, श्याम सेन भीलवाडा से आशीष अग्रवाल, जय बांगड़ माण्डल से दशरथ सिंह, राकेश सेन सहाड़ा से अभिषेक मंडोवरा, अखिलेश अग्रवाल को नव मतदाता अभियान के संयोजक नियुक्त किया।
बैठक के दौरान,दीपक पाराशर,अखिलेश शर्मा, पीयूष शर्मा , राकेश जाट, मुकेश सोनी, किरण सालवी , लखन माली, सूरज सिंह , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।