भाविप के तत्वावधान में दो दिवसीय निशुल्क दिव्यांग कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर रविवार से शुरू।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सदस्यता समिति कोटा के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय श्रीमान रामेश्वर लाल तोषनीवाल की पुण्य स्मृति में आयोजित दो दिवसीय दिव्यांग निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में टीम एक दिन पूर्व पहुंचकर स्थानीय दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम पाव एवं हाथ का नाप लेकर, बनाने का काम शुरू किया
अगले दो दिन 14 एवम 15 जनवरी को भी आने वाले दिव्यांग जनों का पंजीयन का कार्य जारी रहेगा, अब तक 48 दिव्यागजनों ने अपना पंजीयन करवा लिया
इस अवसर पर डॉक्टर दीनदयाल रावल के नेतृत्व में उनकी टीम में तूफान सिंह, केशव सोनी, राजेंद्र कुमार , रामप्रसाद , रामनारायण, राजकुमार सोनी देवकिशन नागर ने कृत्रिम प्रत्यारोपण कार्य शुरू किया ।
इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी केडी मिश्रा, संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल,
अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, सचिव दिनेश छतवानी, कोषाध्यक्ष शिवदयाल डाड , सेवा प्रमुख संपत व्यास, रमेश सोनी, सत्यनारायण ऐरन, रामकिशोर चडक, मनोज सेठी , दिलीप दाधीच , मनोज तोषनीवाल आदि मौजूद थे।