*मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भीलवाड़ा आगमन पर भाजपा ने किया भव्य स्वागत और अभिनंदन*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 14 जनवरी । राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भीलवाड़ा आगमन पर स्थानीय कॉलेज ग्राउंड में बने हेलीपेड पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, जिला प्रभारी रतनलाल गाडरी, जिला सहप्रभारी गजपाल सिंह, सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक लादूलाल पितलिया, उदयलाल भडाना, गोपाल खंडेलवाल, गोपीचंद मीणा, लालाराम बैरवा, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, बालूलाल चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा ने मुख्यमंत्री की अगवानी की ।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि हेलीपेड पर ही भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों का मुख्यमंत्री से परिचय कराया। वहीं पदाधिकारियों में उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, प्रहलाद त्रिपाठी, बाबूलाल आचार्य, श्रीमती मंजू चेचानी, छैलबिहारी जोशी, राजकुमार आंचलिया, सुरेंद्र सिंह मोटरास, गोपाल तेली, प्रतिभा माली, ललित अग्रवाल, पंकज मानसिंहका, महावीर समदानी, मनोज बुलानी, अनिल जैन, अजय नौलखा, अजीत सिंह केसावत, मीनाक्षी नाथ, मंजू पालीवाल, पूरण डीडवानिया, राजेश सेन, इमरान कायमखानी, कुलदीप शर्मा, महेंद्र मीणा, मनीष पालीवाल, अनिल सिंह जादौन, घनश्याम सिंघीवाल, अनिल पारीक, सीपी सोनी आदि ने पुष्पगुच्छ, माला एवं दुपट्टे द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भव्य स्वागत, अभिनंदन किया ।
*भाजपा मीडिया टीम ने मुख्यमंत्री को भेंट की श्रीनाथजी की तस्वीर -* भारतीय जनता पार्टी की मीडिया टीम की ओर से जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, सोशल मीडिया संयोजक अजीतसिंह केसावत, सहसंयोजक मीनाक्षी नाथ, आईटी संयोजक अजय नौलखा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को श्रीनाथजी की तस्वीर भेंट की ।