ग्राम चारमील दौलतपुरा के मनरेगा श्रमिकों ने बालाजी मंदिर की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
जिला शाहपुरा – क्षेत्र के ग्राम पंचायत दौलतपुरा के ग्राम चारमील चोराए पर बालाजी मंदिर प्रांगण में लगभग 70 मनरेगा श्रमिकों ने अतिरिक्त श्रमदान किया। मंदिर के प्रांगण में गाजर घास और अन्य खरपतवार की सफाई में गांव के सनातन प्रेमियों ने भी अपनी स्वेच्छा व सामर्थ्य अनुसार सफाई कार्य में योगदान दिया। कामधेनु सेना के जिलाध्यक्ष नारायण लाल कुमावत ने बताया कि 22 जनवरी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त गांव के सभी मंदिरों, तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रमदान करें। उक्त सफाई अभियान में नरेगा सचिव नानू राम जाट, मदन खटोड़,दिल खुश वैष्णव,मेट पिंकी देवी, वार्ड पंच मिश्री लाल बैरवा, पप्पू बैरवा, दिनेश, रमेश, भीमराज बैरवा, परमेश्वर कुमावत, आदि ने योगदान दिया।