*मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कालियास में ली भाजपा पदाधिकारियों की बैठक*
*कार्यकर्ता का श्रम बेकार नहीं जाता, समर्पित भाव से कार्य करते रहें – मुख्यमंत्री*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 14 जनवरी । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने भीलवाड़ा प्रवास के दौरान कालीयास में भाजपा जिला पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता का श्रम बेकार नहीं जाता है, बस भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते रहें । मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को भी पार्टी ने मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण दायित्व की जिम्मेदारी दी है । मुख्यमंत्री ने राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए आगामी लोकसभा चुनावों में भी राज्य की सभी 25 सीटों पर भाजपा को भारी मतों से जिताने के लिए एकजुट हो जाने का आह्वान किया।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि बैठक के प्रारंभ में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जिला भाजपा ओर से स्वागत किया । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, उदयपुर संभाग सहप्रभारी डा मिथिलेश गौतम, सांसद सुभाष बहेड़िया, जिला संगठन प्रभारी रतनलाल गाडरी, जिला सह प्रभारी गजपाल सिंह राठौड़, आसींद विधायक जबर सिंह सांखला, मांडल विधायक उदयलाल भडाना, सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, रामलाल गुर्जर, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष शक्तिसिंह कालियास, जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, भगवतीप्रसाद जोशी, वेद प्रकाश खटीक मंचासीन थे । बैठक में जिला पदाधिकारी, विधानसभा संयोजक, परिषद पालिका चेयरमैन, प्रधान, मोर्चा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी संयोजक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे ।