लोहड़ी का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया।
========
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख सद्भावना दल द्वारा विश्वकर्मा कॉलोनी में अमृत विला पर लोहड़ी पर्व बड़ी उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर समाज द्वारा लोहड़ी के समक्ष जगत के भले के लिए अरदास की गई और लोहड़ी को अग्नि समर्पित की गई ,समाज के नर नारी एवं बच्चों ने भांगड़ा नृत्य व गिद्दा नृत्य किया युवक युवतियों ने एक मिनट प्रतियोगिता ,अंताक्षरी ,जलेबी दौड़,तंबोला ( हाऊ जी ) आदि में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । विजयी टीमो को ईनाम वितरित किए गए । सभी को तिल, मुंगफली,रेवड़ी ,पॉपकॉर्न का प्रसाद वितरित किया गया। कार्य क्रम देर रात्री तक जारी रहा। विजयनगर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान धर्मवीर सिंह, सचिव सिमर प्रीत सिंह, खजांची गुरबक्श सिंह ने बताया कि लोहड़ी एक खुशी का पर्व है, जिसे सभी प्रेम से मिलजुल कर मनाते हैं। अंत में गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया।