चारभुजा नाथ बड़े मंदिर में पोष बड़ा महोत्सव 20 को
आज मनाया पतंग महोत्सव
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 15 जनवरी श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में 20 जनवरी शनिवार को पोष बड़ा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि महा आरती साय 5:30 बजे होगी तत्पश्चात महा प्रसाद वितरण किया जाएगा
*पतंग महोत्सव मनाया*
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में पूरे मंदिर में रंग बिरंगी सैकड़ो पतंगे से सजावट की गई चारभुजा नाथ के पतंग आकार में पोशाक पहनाई गई एवं पतंग से ही श्रृंगार किया गया निज मंदिर में चारों ओर रंग बिरंगी एवं चमकीली पतंगो से आकर्षक सजावट की गई