श्री शुभम होम्योपैथिक चिकित्सालय के स्थापना के 37 वर्ष पूर्ण होने पर चिकित्सक का अभिनंदन किया।
=========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री शुभम सेवा संस्थान द्वारा संचालित श्री शुभम होम्योपैथिक चिकित्सालय के स्थापना के 37 वर्ष पूर्ण करके 38 वे वर्ष में प्रवेश करने पर चिकित्सक डॉ बीके व्यास का अभिनंदन किया। डॉ बी के व्यास ने बताया कि चिकित्सालय में प्रतिवर्ष लगभग 3000 रोगी लाभान्वित हो रहे हैं, अभी तक 13 लाख 60 हजार 222 लोगों का निशुल्क इलाज हुआ है, विशेष चर्म रोग पथरी व पाइल्स के एवं एलर्जी के तथा गायनो संबंधी अर्थात लेडिस बीमारियों के रोगी सहित लाभान्वित हुए हैं तथा गुलाबपुरा एवं आसपास के 50 किलोमीटर रेडियस में यह चिकित्सालय अपने अमित छाप छोड़ चुका है यहां पर पूरा इलाज निशुल्क होता है केवल मात्र चिकित्सालय में नाम मात्र के ₹30 रजिस्ट्रेशन की पर्ची करती है, इस चिकित्सालय ने सेवा के नए आयाम स्थापित किए हैं। इस अवसर पर डॉ बी के व्यास एवं कंपाउंडर राय बहादुर का सभी शुभम सेवा संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने इनकी सेवाओं की प्रशंसा एवं अभिनंदन किया गया।
इस दौरान संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल, मंत्री अनिल चौधरी, गोपाल जागेटिया, भूपेंद्र त्रिवेदी, रचित त्रिवेदी, सुरेश शर्मा, जीएल यादव सहित मौजूद थे।