महुआ कस्बे सहित क्षेत्र छाया कोहरा, गलन बढ़ी।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे में शनिवार को मौसम का मिजाज बदलने से सर्दी का असर अधिक रहा। वही अल सुबह कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी धीमी गति से चलना पड़ा। कस्बे में कोहरा के कारण सुबह लोग परेशान रहे।सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे जिससे गलन बढ़ने से कस्बेवासी कंपकंपाते हुए नजर आए।गली मोहल्लों में लोगो ने अलाव जलाकर तापते हुए नजर आए।दोपहर करीब साढ़े बारह बजे धूप निकली तो लोगो को सर्दी से राहत मिली।शाम होते होते शीत लहर के चलने से लोग जल्दी घर की और जाते हुए दिखाई दिए।