सालासर बालाजी धाम चूरू में अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
प्रबोधक संघ के संभाग अध्यक्ष श्रीं लादू लाल तेली ने बताया कि शिक्षक सम्मेलन महेन्द्र सिंह जी चौधरी महासंघ प्रमुख , एकीकृत सयुंक्त कर्मचारी महासंघ के मुख्य अतिथि के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन में हजारों की संख्या में प्रबोधक भाई बहिन उपस्थित हुए। सम्मेलन में उपस्थित हुए प्रबोधको की समस्याओं एवं शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा की गई एवं प्रबोधक कर्मचारियों की सर्विस में आ रही समस्याओं पर खुलकर बात की गई एवं राजस्थान सरकार से माँग रखनी चाहिए थी व उनका ज्ञापन , माँग पत्र बना कर श्री महेन्द्र सिंह जी चौधरी व प्रदेशाध्यक्ष लाल सिंह जी डुकिया के हाथों राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री महोदय को भिजवाया गया। महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह जी ने सभी को आश्वासन दिया कि आपकी सारी मांगें सरकार से वार्तालाप कर मनवाने की पूरी कोशिश करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश भर पधारे प्रबोधक संघ के नेता व सदस्य गण मौजूद रहें।