*अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भाजपा ने घर घर जाकर किया कारसेवकों का सम्मान*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 21 जनवरी । अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कारसेवकों का जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं सांसद सुभाष बहेडिया के सान्निध्य में घर घर जाकर सम्मान किया गया।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि कारसेवकों एवं शहीद हुए कारसेवकों के परिवारजनों का भाजपा पदाधिकारियों ने दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर सांसद सुभाष बहेडिया ने कहा कि शहीद हुए कारसेवकों के बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा । जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा से कारसेवकों सहित पूरे देश का उत्साह चरम पर है । सम्मान कार्यक्रम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ दर्शन कार्यक्रम संयोजक रोशन मेघवंशी, सहसंयोजक मुकेश चेचाणी, जिला मंत्री गोपाल तेली, सोशल मीडिया जिला संयोजक अजीत सिंह केसावत भी उपस्थित रहे ।