महाकालेश्वर राधे कृष्ण मंदिर में भक्तों ने 51 फिट का त्रिशूल व 21 फिट का ध्वज स्थापित किया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय गांधीनगर में स्थित श्री महाकालेश्वर राधे कृष्ण मंदिर में 51 फिट का त्रिशूल व 21 फिट लम्बा भगवा श्रीराम का ध्वज स्थापित किया। अयोध्या श्रीराम महोत्सव के अवसर पर भक्तों ने मंदिर में विविध धार्मिक आयोजन किये गए व महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर परिसर में विधि विधान से अभिजीत मुहर्त में पूजा अर्चना के साथ 51 फिट ऊंचा त्रिशूल व 21 फिट लम्बाई का एक भगवा श्रीराम ध्वज जय घोष के साथ स्थापित किया गया। इस दौरान सैकड़ों रामभक्त, श्रद्धालु मौजूद थे।