*जिला कलेक्टर एवं अतीरिक्त ज़िला कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर पहुँच कर किया गणतंत्र दिवस समारोह संबंधी व्यस्थाओं का निरीक्षण*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा , 23 जनवरी | ज़िला कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा तथा अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर मुकेश कुमार मीणा ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्थाओं हेतु प्रताप सिंह बारहाठ राजकीय महाविद्यालय में पहुँच कर निरीक्षण किया | ज़िला कलेक्टर श्री बोहरा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य मानकों की पालना के साथ गरिमापूर्ण माहौल में मनाया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान ज़िला कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह के तहत प्रभात फेरी, विद्यार्थियों का व्यायाम कार्यक्रम, प्रशस्ति पत्रों का वितरण, खेलकूद गतिविधयां के आयोजन से संबंधित निर्देश दिए। समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, बेरीकेडिंग, लाईट, साउंड व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया | कार्याक्रम स्थल पर एडीएम मीणा ने किए जा रहे मार्च पास्ट के अभ्यास का भी निरीक्षण किया |
गणतंत्र दिवस पर सभी राजकीय कार्यालयों, मुख्य चौराहों पर रोशनी की व्यवस्था करने हेतु संबंधित विभागों को ज़िला कलेक्टर द्वारा प्रभावी निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे |