कौशल बाल विकास मेले का आयोजन।
महावीर वैष्णव
महुआ व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडलगढ़ में कौशल बाल विकास मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश खटीक ब्लॉक आरपी, सोभना तोषनीवाल प्रधानाचार्य, रामलाल वैष्णव व्याख्याता द्वारा निरीक्षण किया गया। मेले में 53 छात्राओं ने भाग लिया तथा 25 स्टॉल लगाकर अलग-अलग गतिविधियों में प्रदर्शन किया ।अतिथियों द्वारा रवीना रेगर ,हिना, आराध्या ,लाली तेली, महिमा, को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । वी टी में पूराराम, डोडरमल, ललिता वैष्णव ,वर्तिका पोरवाल सहित आदि उपस्थित थे।