हुरडा पंचायत समिति में भामाशाहो के सहयोग से 250 छात्राओं को ट्रैक सूट वितरण किए गए।
======
गुलाबपुरा == हुरडा पंचायत समिति परिसर में भामाशाहो के द्वारा 250 छात्राओं को ट्रैक सूट वितरित किये गए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी भीलवाड़ा मोहन खटनवालिया की प्रेरणा से हुरड़ा पंचायत समिति में क्षेत्र के स्थानीय भामाशाह खुशबू कंवर धर्मपत्नी विजेंद्र पाल सिंह राठौड़ जीएसएस अध्यक्ष लांबा, किस्मत कंवर धर्मपत्नी बृजराज सिंह राठौड़ रिद्धि सिद्धि ब्रिक्स लांबा, किरण कंवर धर्मपत्नी योगेंद्र पाल सिंह राठौड़ तिलेश्वा महादेव बस सर्विस लांबा, सुरेंद्र चौधरी मेवाड आई टी आई व नाकोड़ा पशु आहार सरेरी, रफीक मोहम्मद अब्बास रेडियो सर्विस गुलाबपुरा द्वारा पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों की 250 बालिकाओं को ट्रेक सूट वितरण किये गये।ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक जब्बर सिंह सांखला व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन लाल खटनवालिया, अध्यक्षता हुरड़ा पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, ज्योति प्रजापति विकास अधिकारी ,भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमंत सिंह राठौड़, प्रदेश कार्य समिति सदस्य करतार सिंह राठौड के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। ! विधायक सांखला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रधान राठौड ने सभी भामाशाहो का स्वागत अभिनंदन किया। विधायक सांखला ने भामाशाहों की सकारात्मक सोच व नई पहल के लिए धन्यवाद दिया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि अपनी कमाई का कुछ अंश जरूरतमंद परिवारों ,विशेष कर प्रतिभावान छात्राओ की शिक्षा सहयोग के रूप में करना चाहिए। भामाशाहों द्वारा बालिकाओं के हित में इस सहयोग के लिए शुभकामनाएं दी।
प्रधान राठौड ने बताया कि लड़कियां हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर परचम लहरा रही है। छात्राओं को प्रतिस्पर्धा के इस दौर में एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करने का शुभ आशीष दिया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमंत सिंह राठौड़ ने पहल की शुरुआत पर पंचायत समिति परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया । भामाशाह रफीक मोहम्मद, सुरेंद्र चौधरी ,किरण कंवर ने सोशल मीडिया का कम उपयोग एवं अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। भामाशाहों द्वारा सभी बालिकाओं का मुंह मीठा कराया गया।
इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भैरू लाल पाराशर, पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर , जगदीश गढवाल, भोलाराम जाट, देवकरण कोठारी, हुरड़ा सरपंच कैलाश जाट, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन सुखवाल ,पंचायत समिति सदस्य मिश्री बलाई सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच संचालन अध्यापक शांतिलाल जीनगर ने किया।