“कंकोलिया में धुमधडाके के साथ सालिगराम संग तुलसी विवाह हुआ।
बनेड़ा- परमेश्वर दमामी
कंकोलिया में एक निजी आवास परिसर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में शालिगराम व तुलसी का विवाह धूमधाम के साथ संपन्न कराया गया। इस दौरान सभी रस्में अदा की गईं और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वैवाहिक कार्यक्रम हुआ। बाद में लोगों ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। जानकारी के अनुसार आयोजक धर्म -प्रेमी कंकोलिया निवासी प्रभु लाल गाडरी जिसका स्वंय का विवाह एक दिन पहले ही हुआ है ।उन्होंने तुलसी विवाह के लिए भगवान सालिगराम जी की बारात को लसाडिया स्थित चारभुजा मंदिर से बुलाई।बारात बैलगाड़ी से रवाना होकर सरदार नगर , शोभागपुरा,कंकोलिया होते हुए आयोजक स्थल पहुची गाजे बाजे के साथ ग्रामीण जनों ने बारात का स्वागत किया ।वहीं इस दौरान सरदार नगर बस स्टैण्ड पर बारात का स्वागत धुमधडाके के साथ किया ।व विधिः विधान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान सालिगराम व तुलसी का विवाह सम्पन्न किया । इस वैवाहिक उत्सव में सरपंच प्रतिनिधि मुलचंद बैरवा, पूर्व सरपंच सुरेश शर्मा, भगवत सिंह ,पूर्व उपसरपंच मोहन जाट , महादेव गाडरी,गोपाल गुर्जर, अमरचंद भील ,गोपाल गाडरी , विशाल सुवालका , रोहित सिंह ,सोहन गाडरी , नारायण शर्मा ,सोनु गाडरी , मुकेश सुथार ,बद्री सुथार ,आदि समाजसेवी उपस्थित थे।