*बारहठ महाविद्यालय में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा का किया स्वागत।
शाहपुरा, -04 फरवरी परमेश्वर दमामी
श्री प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुुरा एवं ए.बी.आर.एस.एम. स्थानीय इकाई द्वारा माननीय उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार डाॅ. प्रेमचन्द बैरवा एवं स्थानीय विधायक माननीय लालाराम बैरवा का स्वागत सम्मान श्री प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुुरा में किया गया। प्राचार्य/अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (उच्च शिक्षा) के जिला भीलवाड़ा एवं शाहपुरा के जिला अध्यक्ष डाॅ. पुष्करराज मीणा ने माननीय अतिथियों को माल्यार्पण कर साफा पहनाकर, स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंट किये। इस अवसर पर संकाय सदस्य प्रो. रामावतार मीना, प्रो. मूलचन्द खटीक, डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, प्रो. सत्यजीत जेटली, प्रो. विवेक भारद्वाज, प्रो. धर्मनारायण वैष्णव, डाॅ. रंजीत जगरिया, डाॅ. हंसराज सोनी, प्रो. दिग्विजय सिंह, प्रो. प्रियंका ढाका, प्रो. शंकर लाल चौधरी, प्रो. दलवीर सिंह, प्रो. तोरन सिंह, प्रो. बरदीचन्द्र एरवाल, प्रो. नेहा जैन, प्रो. अतुल कुमार जोशी, अन्य संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।