*जयपुर : अयोध्या के लिए राजस्थान रोडवेज बसों की सौगात 15 फरवरी से*
*रोडवेज प्रशासन ने केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष के नंबर भी जारी किए हैं। रोडवेज के मोबाइल नंबर 9549456745 पर यात्री इन बसों के संचालन को लेकर जानकारी ले सकेंगे।*
*यह है रोडवेज बसों का शेड्यूल*
*◆ जयपुर से रोज दोपहर 1:15 बजे अयोध्या जाएगी बस, इसका किराया 1079 रुपए होगा।*
*◆ अजमेर से सुबह 8:25 बजे जाएगी बस, इसका किराया 1201 रुपए होगा।*
*◆ उदयपुर से सुबह 7:35 बजे जाएगी बस, इसका किराया 1480 रुपए होगा।*
*◆ भरतपुर से रोज सुबह 9 बजे जाएगी बस, इसका किराया 836 रुपए होगा।*
*◆ कोटा से सुबह 6:30 बजे जाएगी बस, इसका किराया 1240 रुपए होगा।*
*◆ जोधपुर से दोपहर 12:35 बजे जाएगी बस, इसका किराया 1407 रुपए होगा।*
*◆ बीकानेर से सुबह 7:50 बजे जाएगी बस, इसका किराया 1417 रुपए होगा।*