वीर तेजा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष बने मंगल सिंह राणावत।
==========
गुलाबपुरा — वीर तेजा कोलोनी में स्थित महादेव मंदिर में युवाओं की बैठक आयोजित हुई, जिसमें वीर तेजा नवयुवक मंडल का गठन किया गया, जिसमें सर्व समिति से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के जिला संगठन मंत्री व तहसील अध्यक्ष मंगल सिंह राणावत को वीर तेजा नवयुवक मंडल का अध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान मंदिर पुजारी अशोक रावल, जाकिर मोहम्मद, देवराज सिंह राठौड़ , विजय सिंह शेखावत, राम सिंह भाटी, दशरथ सिंह, लादुराम मेवाड़ा, बबलू बना, शैतान सिंह, श्याम सेन, राहुल जांगिड़, बबलू माली, विनोद, दिलीप धोबी, गजराज सिंह, राकेश धोबी, अंकित सिंह, विक्की, पूरण मेवाड़ा, आदि युवा मौजूद थे।