चेटीचंड महोत्सव के तहत योग व निशुल्क प्राकृतिक, एक्यूप्रेशर परामर्श एवं उपचार शिविर।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में
चेटीचन्ड महोत्सव के अंतर्गत पूज्य सिन्धी पंचायत सेवा समिति एवं नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में प्रातः योग शिविर और सायं निशुल्क प्राकृतिक एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा का शिविर लगाया जा रहा है । नेशनल एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित योगाचार्य हेमंत आर्य द्वारा योग और सभी रोगों का परामर्श एवं एक्यूप्रेशर उपचार किया जा रहा है । प्रातः योग शिविर में पुरुषोत्तम नवाल ,शिव सिंह राठौड़ कन्हैया लाल सोनी , आशा गुप्ता सहित कई मातृशक्ति मौजूद थे। पूज्य सिंधी पंचायत सेवा समिति और नवयुवक मंडल द्वारा योगाचार्य का स्वागत अभिनंदन किया गया ।
चेटीचंड महोत्सव के तहत योग व निशुल्क प्राकृतिक, एक्यूप्रेशर परामर्श एवं उपचार शिविर।
Leave a comment
Leave a comment