नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति के तत्वाधान में आज सर्व हिंदू समाज की भव्य शोभायात्रा
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति के तत्वाधान में आज सर्व हिंदू समाज की भव्य शोभायात्रा में घोड़ा, आदर्श विद्या मंदिर गांधी पूरी एवं आदर्श विद्या मंदिर कोठार मोहल्ला की आकर्षक झांकियां , सर्व समाज की आकर्षक झांकियां ,भजन मंडलीय ,प्रभात फेरिया एवं गाजे बाजे के साथ विशेष आकर्षण हनुमान जी का गोठा रहा । कार्यक्रम प्रातः9:00 बजे धरती देवरा से आरंभ होकर कलिंजरी गेट ,बालाजी की छतरी, त्रिमूर्ति होते हुए रामद्वारा समापन हुआ ।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल ,हिंदू जागरण मंच ,संस्कृत भारती ,सेवा भारती संस्कार भारती , भारत विकास परिषद,एवं मातृशक्ति और विभिन्न सामाजिक संस्थाएं विद्यालय एवं सर्व समाज के लोगों ने भव्य विशाल शोभायात्रा में भाग लिया ।विशाल शोभायात्रा में जगह-जगह हिंदू समाज ने पुष्प वर्षा की तथा भारत माता ,जय श्री राम के नारों से पूरा शहर गूंजउठा ।नववर्ष स्वागत समारोह समिति के संयोजक सहसंयोजक व्यवस्था प्रमुख एवं सभी कार्यकर्ताओं ने संपूर्ण शोभायात्रा में व्यवस्थाओं को संभालते हुए कार्यक्रम को सफलता की ओर ले गए ।
राम द्वारा प्रांगण में पूज्य महाराज श्री रामदयाल जी महाराज आशीर्वचन दिया गया तथा कार्यक्रम के अंत में नव वर्ष स्वागत समारोह समिति सहसंयोजक एडवोकेट कैलाश धाकड़ ने सर्व समाज के बंधुओ एवं सभी हिंदू संगठनों संस्थाओं तथा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष व्यवस्था में सहयोग देने वालों का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा सभी को धन्यवाद दिया तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर समापन किया गया