धाकड़ ने भारत को विश्व गुरु व हिंदू राष्ट्र की तमन्ना को लेकर घुमंतू समाज के संग मनाया हिंदू नव वर्ष समारोह
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश प्रजापत ने बताया कि राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ ने हिंदू नव वर्ष गाडोलिया बस्ती में डीजे के साथ धूमधाम से मनाया तथा धाकड़ ने कहा कि परम पूजनीय डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार के सपनों को साकार करने के लिए हिंदू समाज के प्रत्येक वंचित वर्ग को साथ लेना होगा। तभी भारत विश्व गुरु बनकर हिंदू राष्ट्र घोषित होगा। हिंदू नव वर्ष के महोत्सव रमेश गाडोलिया, गुजर गाडोलिया, प्रहलाद गाडोलिया, लाली गाडोलिया, राधा गाडोलिया, भारत गाडोलिया, सांवरा गाडोलिया, रामलाल गाडोलिया ,जडाव गाडोलिया आदि समाज के कई स्त्रियों और पुरुष युवा शक्ति को माल्यार्पण श्रीफल व तिलक लगाकर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़, लादू भील, भगवत सिंह लूॅलास, प्रहलाद भील ने नव वर्ष समारोह मनाकर राष्ट्रवासियों के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी