*पूर्वांचलवासियों द्वारा तीन दिवसीय चेती छठ महापर्व पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर किया समापन*
*मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
आज दिनांक 15 अप्रैल को भीलवाड़ा में रह रहे पूर्वांचलवासियों द्वारा सभी जलाशय पर पौराणिक आस्था और लोकभक्ति से जुड़ी तीन दिवसीय चेती छठ महापर्व पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर आज समापन किया गया ।
भीलवाड़ा में रह रहे पूर्वांचल वासियों से सरोकार रखने वाली संस्था पूर्वांचल जनचेतना समिति के सचिव अरुण राय ने बताया की भीलवाड़ा में जलदाय विभाग,मान सरोवर झील एवं नेहरू तलाई में सभी पूर्वांचलवासी सामूहिक रूप से सूर्य देवता को अर्घ्य देकर एक दूसरे को बधाई दी ।
पूर्वांचलवासी सुनील झा ने बताया की भीलवाड़ा जिला में लगभग 1 लाख पूर्वांचल निवासियों द्वारा इस महापर्व को पौराणिक मान्यताओं के आधार पर पूर्ण आस्था और विश्वास के साथ मनाते है । इस दिन महिलाएं उगते सूर्य अर्घ्य देती हैं। चैती छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया । छठ का व्रत महिलाएं अपनी संतान की सलामती और उज्ज्वल भविष्य के लिए करती हैं।