भीलवाड़ा जिले का होगा समग्र विकास
कोई भी क्षैत्र नहीं रहेगा अछूता – अग्रवाल
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा –
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल आज आसीन्द विधानसभा के दौरे पर रहे।
लोकसभा मीडिया प्रभारी विनोद झुर्रानी ने बताया कि भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने आसीन्द विधानसभा की सभाआंे को सम्बोधित करते हुये अन्तिम पंक्ति के व्यक्ति तक मूलभूत सुविधायें पहुंचाने की बात आमजन के बीच रखी एवं कहा कि भीलवाड़ा जिले का समग्र विकास होगा, कोई भी क्षैत्र विकास में अछूता नहीं रहेगा।
अग्रवाल ने सभा के माध्यम से आमजन को विश्वास दिलाया कि भाजपा सुशासन के मूल मंत्र पर काम करेगी। भाजपा अपने चुनावी ऐजेण्डे पर पूरी तरह खरी उतरेगी।
लोकसभा प्रत्याशी ने आसीन्द विधानसभा की शीतला का चौड़ा, खेड़ला, भादसी रतनपुरा, गिरधरपुरा, भोजपुरा, चैनपुरा, कटार, बोरेला, आसीन्द, नेगड़िया, रघुनाथपुरा, दौलतगढ़, रूपपुरा, जालरिया, तिलोली, लाछूड़ा, रतनपुरा, जीन्दरास जालेरिया में सभाओं का आयोजन कर आमजन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की व सघन जन सम्पर्क किया।
जन सम्पर्क के दौरान विधायक जब्बर सिंह सांखला, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, नगर पालिका चैयरमेन देवकीलाल साहू, अभिजीत सिंह बदनोर, गोविन्द सिंह चुण्डावत, रामचन्द्र सेन पूर्व जिला ्रपमुख, शंकर सिंह रावत ब्यावर विधायक, अनिल सिंह तंवर नगर अध्यक्ष आसीन्द, राजेन्द्र सिंह रावत, महेन्द्र सिंह रावत, फोजमल गुर्जर, भगवतीलाल शर्मा, हरजीराम गुर्जर, भोजाराम गुर्जर, मेवाराम गुर्जर, अशोक तलाईच, कन्हैयालाल साहू, लादूलाल तेली, घनश्याम ओझा, शिवराज अरोड़ा, विक्रमसिंह चुण्डावत, गोपाल सिंह चुण्डावत, गिरधारी गुर्जर, शांतिलाल गुर्जर, अमित सेन, प्रवीण सेन, शिव व्यास, रोशन मेघवंशी, रामेश्वर जाट, दिनेश तोषनीवाल, प्रकाश नौलखा, चन्द्रेश रांका, नरेन्द्र सोनी, मनफुल जाट, मांगीलाल गुर्जर, भैरूलाल गुर्जर, मदन सिंह रावत, सुरेन्द्र नायक सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं उद्योगपति उपस्थित थे।