*मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 24 को भीलवाड़ा में, भाजपा कार्यालय पर लेंगे कार्यकर्ता बैठक*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 22 अप्रैल । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 24 अप्रैल को भीलवाड़ा आएंगे। जहां दोपहर में भाजपा जिला कार्यालय पर वे कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करेंगे। एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के साथ फीडबैक भी लेंगे।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रतापगढ़ से रवाना होकर पुलिस लाइन पर बने अस्थाई हेलीपेड पहुंचेंगे। जहां से वे भाजपा जिला कार्यालय जाएंगे वहां दोपहर 12.30 बजे कार्यकर्ता बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे। बैठक में लोकसभा प्रत्याशी, सांसद, लोकसभा सहप्रभारी, लोकसभा संयोजक, वर्तमान एवं पूर्व जिला प्रमुख, उप प्रमुख, विधायक, प्रधान, उपप्रधान, सभापति, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, भाजपा प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, विधानसभा समन्वयक, प्रभारी, संयोजक, मंडल अध्यक्ष व कार्यकारिणी, मोर्चों व प्रकोष्ठों के प्रदेश, जिला एवं मंडल पदाधिकारी, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य, पार्षद, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष भाग लेंगे। बैठक के पश्चात वे हेलीकॉप्टर से केकड़ी के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री के भीलवाड़ा कार्यक्रम को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने जिला कार्यालय पर आवश्यक बैठक लेते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।