बिजयनगर से इस बार दस हज यात्री चयनित हुए।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
बिजयनगर हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा स्थानीय कस्बे के चयनित 10 हज यात्रियों का सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बाबुद्दीन मंसूरी की ओर से चंदा कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में माला व साफा पहनाकर इस बार भी इस्तकबाल किया गया।
क्षेत्रीय वार्ड पार्षद नौशाद मोहम्मद रंगरेज ने बताया कि इस साल शहर से 10 हज यात्री मक्का और मदीना के मुकद्दस सफर के लिए जा रहे हैं, इसमें चंदा कॉलोनी निवासी मास्टर फकीर मोहम्मद पठान, सद्वीक मोहम्मद मंसूरी,शकील मोहम्मद पठान एवं सलीम मोहम्मद मंसूरी अब्दुल कय्यूम मंसूरी ,फारूक मोहम्मद मेवाती , सहित हज पर जाने वालों का फूलमाला एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि बकरा ईद के मौके पर वर्ष में एक बार होने वाली इस वार्षिक धार्मिक यात्रा 2024 के हज यात्रियों की अगले माह मई में रवानगी होगी। मदीना मस्जिद इमाम मौलाना खातिम अशरफी ने मुबारकबाद देते हुए सफर की कामयाबी की दुआ की।
इस अवसर पर मदीना मस्जिद पूर्व सदर हाजी बाबू दीन मंसूरी, मास्टर अरवत्यार अली, रज्जाक भाई पठान, आरिफ मोहम्मद मंसूरी, मोइनुद्दीन मंसूरी सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
बिजयनगर से इस बार दस हज यात्री चयनित हुए। ======
Leave a comment
Leave a comment