*अब जिला व ब्लॉक स्तर पर भी होगा*
*जन आधार से संबंधित समस्याओं का समाधान*
भीलवाड़ा, 03 मई। आयोजना विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने निदेशालय, आर्थिक एवं सांख्यिकी में जन आधार योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान श्री जैन ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को जन आधार के संबंध में आ रही समस्याओं का निस्तारण प्रभावी रूप से किया जावें और सभी जिला/ब्लॉक स्तरों पर शीघ्र हेल्प डेस्क स्थापित करवाये जावें।
जिला कार्यालय आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग उप निदेशक डॉ. सोनल राज कोठारी ने बताया कि वर्तमान में जिला स्तर पर हेल्प डेस्क संचालित की जा चुकी हैं। जिलेवासी कार्यालय समय में प्रातः 10 से 6 बजे तक अथवा जिला स्तर दूरभाष नं0 01482-226188 एवं 8955001853 तथा ब्लॉक आसीन्द 9783979815,बनेड़ा 6378144277, बिजोलिया 9251602348, हुरड़ा 8955001854, कोटड़ी 8278622762 ,जहाजपुर 9672703395, मांडल/करेड़ा 9461246316, मांडलगढ़ 9667536423, रायपुर 8955001861,सहाड़ा 8769076801, शाहपुरा 7976210083, सुवाणा 8952948475 पर संपर्क कर अपनी समस्याओं के समाधान प्राप्त कर सकते हैं। घर के समीप ही सुविधा उपलब्ध कराने हेतु इस हेल्पडेस्क को नेटवर्क के रूप में सम्पूर्ण जिले में फैलाते हुये प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भी हेल्पडेस्क की स्थापना कर दी गई हैं। इन पर तैनात कार्मिकों के मोबाइल नम्बर जन आधार की वेबसाइट https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/ पर भी उपलब्ध हैं।
—000—